एयरपोर्ट पार्किंग-बड़ी चुनौती होगी हर दिन पांच हजार कारों का प्रबंधन

इंदौर। उड़ानें बढ़ने व एयरपोर्ट के 24 घंटे खुले रहने के बाद हर दिन आने वाली अनुमानित पांच हजार कारों का प्रवेश और निकासी प्रबंधन के सामने चुनौती से कम नहीं होगा। प्रबंधन को पार्किंग क्षेत्र का विस्तार करने के लिए जरूरी जमीन प्रशासन अब तक नहीं दे पाया है। प्रबंधन के मुताबिक अधिकांश नई उड़ानें 25 मार्च से 1 अप्रैल के बीच में शुरू होंगी। अभी एयरपोर्ट से प्रतिदिन 56 उड़ानों का आवागमन होता है।
इसके चलते यहां से जाने वाले यात्रियों की संख्या महीने में करीब 2 लाख तक पहुंच गई है। पीक आवर्स में जब कुछ मिनटों के अंतराल में उड़ानें आती-जाती हैं तब पार्किंग से निकलना मुश्किल होता है। उड़ानों की संख्या बढ़ने पर यात्रियों की संख्या भी 3 लाख से अधिक हो जाएगी। इससे बड़ी परेशानी होगी।
ढाई साल हो गए जमीन मांगते-मांगते
प्रबंधन पार्किंग की समस्या से परेशान है। जहां ठेकेदार के कर्मचारी लगातार वाहन चालकों से विवाद करते हैं। वहीं अकसर अवैध वसूली की शिकायतें भी आती हैं। जमीन की कमी से विस्तार नहीं हो पा रहा है। प्रबंधन ढाई साल से उषाराजे ट्रस्ट से जीती जमीन की मांग प्रशासन से कर रहा है, लेकिन अब तक मिल नहीं पाई है। इसके लिए एयरपोर्ट डायरेक्टर भी हस्तक्षेप कर चुकी हैं।
मेरा लक्ष्य इंदौर एयरपोर्ट का विकास करना है। सीमित संसाधनों में हम जितना कर सकते हैं, उतना कर रहे हैं। पार्किंग को लेकर जिला प्रशासन को अवगत करवा दिया गया है। - अर्यमा सान्याल, डायरेक्टर, इंदौर एयरपोर्ट